
धमतरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन शाखा जिला धमतरी ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के दूसरे दिन 26 अक्टूबर को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों के समझाइश एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात करवाने की पहल के बाद ड्राइवर महासंगठन ने 27 अक्टूबर से हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन धमतरी एवं बालोद के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम चिटौद के पास ड्राइवरों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू किया था। ड्राइवरों के हड़ताल में जाने सब्जी, फल, धान, चांवल सहित अन्य अनाज, कच्चा माल आदि का परिवहन प्रभावित हुआ।
महासंगठन के प्रदेश महामंत्री एवं धमतरी जिलाध्यक्ष अनूप मानिकपुरी ने बताया कि जिले के संगठन में कुल 475 सदस्य हैं। इसके अलावा अन्य सारथियों ने इस आंदोलन में भाग लेकर समर्थन दिया। हमारी मांग है कि ड्राइवरों के लिए वेलफेयर बोर्ड के गठन, ड्राइवर आयोग का गठन, छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी एवं एक सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित किया जाएं। आज शांतिपूर्ण तरीके से मांगों को लेकर प्रदर्शन किए हैं। बालोद जिले के अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रदेश के परिवहन मंत्री के ओएसडी से दूरभाष से चर्चा कर ड्राइवर संगठन के पदाधिकारियों को आगामी तीन एवं चार नवंबर को संभावित निर्धारित तिथि को प्रदेश के परिवहन मंत्री से चर्चा एवं मिलने के लिए सहमति बनी है।
जिसके बाद सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार से मांगों को लेकर बात नहीं बनेगी तो आगे विशाल आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष नोहर सिंह साहू, संरक्षक रोशन लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, महासचिव सोमनाथ साहू, सह सचिव धरमपाल साहू, जिला प्रभारी महेश मंडावी, मीडिया प्रभारी नुरेंद्र मिश्रा, संगठन मंत्री कन्हैया साहू, महामंत्री बल्देश्वर साहू, संचालक सुंदर लाल साहू, खिलेश्वर सहित बड़ी संख्या में ड्राइवर संघ के सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा