Chhattisgarh

धमतरी : पांच साल के मासूम की करंट से मौत

धमतरी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । तीज पर्व में मां के साथ आए पांच साल के मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परेवाडीह निवासी पांच वर्षीय स्वरांश मेश्राम तीज पर्व मनाने अपनी मां फुलेश्वरी के साथ ग्राम खम्हरिया नान के घर आए थे। शनिवार को दोपहर वह छत पर खेल रहा था उस समय बच्चे के हाथ पर स्टील का एक पाइप था। इस दौरान अचानक छत के ऊपर से गुजरी विद्युत तार से पाइप संपर्क में आ गए और बच्चे पर करंट प्रवाहित हो गया। करंट से बालक बुरी तरह से झुलस गया था। बच्चे की हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल रायपुर रिफर किया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातम छा गया है। बताया गया है कि मृत बच्चे के पिता की पहले से ही मौत हो चुकी है। शव के पोस्टमार्टम के बाद रविवार को बच्चे की शव का अंतिम संस्कार किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top