
धमतरी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) ।डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग डा कल्पना ध्रुव 21 नवंबर को शाम लगभग पांच बजे जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर डा कल्पना ध्रुव ने जिला अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां के रंगाई पोताई का काम अच्छे से करने के निर्देश दिए। इसके बाद महिला एवं पुरुष वार्ड में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। यहां खिड़कियों से मच्छर घुसने की शिकायत पर नेट लगाने के निर्देश दिए। किचन में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके बाद बटन वार्ड, एनआरसी, पीडियाट्रिक वार्ड में जाकर मरीजों का हाल चाल जाना और स्वजनों से बातचीत की। प्रसव कक्ष में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और कमोड वाले शौचालय की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद सोलर पैनल की जानकारी ली। जिसके मरम्मत कराने को लेकर अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की।
डा ध्रुव ने जिला अस्पताल के नवीनीकरण और उन्नयन को लेकर का कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सीएमएचओ डा आदित्य सिन्हा, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा अरुण कुमार टोंडर, डीपीएम डा प्रिया कंवर, डीपीसी डा श्रीकांत चंद्राकर, सलाहकार गिरीश कश्यप सहित अन्य डाक्टर उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा