Chhattisgarh

धमतरी : बढ़ी ठंड, गर्म कपड़े निकले, जलने लगे अलाव

अलाव तापते हुए बच्चे।
दुकानों में भी पूछ परख बढ़ी। दुकान में कपड़ा खरीदते लोग।

धमतरी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार भी शबाब पर है। प्रमुख कपड़ा दुकानों के अलावा ऊलन कपड़ों के स्टोर में गर्म कपड़ों की अच्छी बिक्री हो रही है। ठंड बढ़ने के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल गर्म कपड़ों की बिक्री अच्छी हो रही है। सुबह-शाम के समय वातावरण में कोहरा छाया रहता है।

मौसम में नमी के चलते इन दिनों में ठंड काफी बढ़ गई। सुबह और शाम के समय ठंड का ज्यादा एहसास होता है। शहर से बाहर व अन्य स्थानों पर जा रहे हैं वाहन चालकों को स्वेटर- जैकेट रखना आवश्यक हो गया है। इन दिनों ठंड के चलते गर्म कपड़े स्वेटर- जैकेट- मफलर की मांग बढ़ गई है। कपड़ा विक्रेता राजेश देवांगन,कुशल देवांगन ने बताया कि ठंड बढ़ने से अच्छी ग्राहकी हो रही है। इस साल ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी है। स्वेटर, जैकेट, मफलर, दस्ताने, कनटोप के नए-नए डिजाईन को लोग पसंद कर रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए जैकेट की नई रेंज आई है। क्वालिटी के हिसाब से 200 से लेकर 1000 रूपये तक कई जैकेट बाजार में उपलब्ध है। शहर के लगभग 150 से अधिक कपड़ा दुकानों में हर साल लगभग एक करोड़ से अधिक के गर्म कपड़ों का विक्रय होता है।

सेहत बनाने खाएं फल और करें व्यायाम

शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. बीके साहू ने बताया कि स्वास्थ्य के लिहाज से यह सबसे बेहतर मौसम है। सर्दी-बुखार जैसे छुटपुट बीमारियों को लेकर ही मरीज आ रहे हैं। लोगों को मौसम का पूरा लुत्फ उठाते हुए अधिक से अधिक मात्रा में फल और और समुचित मात्रा में भोजन ग्रहण करना चाहिए। सुबह के समय सभी लाेग व्यायाम जरूर करें इसका शरीर पर अच्छा असर होता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा