Uttrakhand

पिथौरागढ़ की मासूम से दुष्कर्म व हत्या मामले में उच्चतम न्यायालय में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी धामी सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फाइल चित्र।

– वर्ष 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मासूम के साथ हुआ था दुष्कर्म

देहरादून, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले में वर्ष 2014 में मासूम से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले में धामी सरकार उच्चतम न्यायालय में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी। राज्य सरकार ने यह निर्णय कानूनी सलाहकारों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद लिया है।

दरअसल, कांग्रेस शासनकाल में 20 नवंबर 2014 को पिथौरागढ़ निवासी एक मासूम हल्द्वानी के शीशमहल स्थित रामलीला ग्राउंड पर हुए एक शादी समारोह के दौरान लापता हो गई थी। छह दिन बाद उसका शव गौला नदी से बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपाेर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म व फिर उसकी हत्या की पुष्टि हुई थी। मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। उस समय लोगों ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन कर आक्राेश जताया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित अख्तर अली समेत तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया था। मार्च 2016 में स्पेशल कोर्ट ने अख्तर अली को फांसी की सजा सुनाई, जिसे 2019 में उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा था, लेकिन उच्चतम न्यायालय के ने आरोपित को बरी करने का फैसला सुनाया है। अब राज्य सरकार इस मामले में उच्च्तम न्यायालय में

रिव्यू पिटीशन दाखिल करने का निर्णय लिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top