
–पूरे भारत में आयाेजित होंगे 18 रोजगार मेला : विंग कमांडर
प्रयागराज, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व सैनिकों को नागरिक कार्यबल में पुनः एकीकरण के लिए सशक्त एवं समर्थ बनाने की एक ऐतिहासिक पहल के तहत, निदेशालय सामान्य पुनर्वास (DGR), पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय द्वारा विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 22 अगस्त को आर्मी मेडिकल कॉर्प्स सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम, लखनऊ कैंट, उत्तर प्रदेश में आयोजित होगा।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के विंग कमांडर एवं पीआरओ देबर्थो धर ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के पूर्व सैनिकों को सुरक्षा, आईटी, प्रशासन, लॉजिस्टिक्स, स्वास्थ्य सेवा, इंजीनियरिंग और अन्य विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख नियोक्ताओं से जोड़ने के लिए एक समर्पित मंच प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया, यह पहल पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और कल्याण के प्रति सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी विशेषज्ञता जैसी बहुमूल्य क्षमताओं को नागरिक नौकरी बाजार में पहचान और उचित अवसर मिले। वित्त वर्ष 2025-26 में डीजीआर द्वारा पूरे भारत में 18 रोजगार मेले आयोजित किए जाने की योजना है। इनमें से दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद में जून एवं जुलाई 2025 के दौरान तीन रोजगार मेले सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।
–रोजगार मेले की प्रमुख विशेषताएं- पूर्व सैनिकों और सम्भावित नियोक्ताओं के बीच सीधा संवाद।- पंजीकृत पूर्व सैनिकों का रिज़्यूम नियोक्ताओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध।- साक्षात्कार और चयन की व्यवस्था रोजगार मेले के दौरान ही।- पूर्व सैनिकों और नियोक्ताओं के लिए निःशुल्क पंजीकरण esmhire.com पर, जो विशेष रूप से पूर्व सैनिकों के लिए एआई-संचालित रोजगार मंच है।- पंजीकरण लिंक www.dgrindia.gov.in पर Job Fair अनुभाग में भी उपलब्ध है।- अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें-संयुक्त निदेशक, डीआरज़ेड (सी) [email protected] फ़ोनः 0522-2482833, 9935250104- संयुक्त निदेशक (सीआई), डीजीआरः [email protected] फ़ोनः 011-20863432
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
