

डूंगरपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा का दो दिवसीय उदयपुर रेंज प्रवास कई मायनों में यादगार रहा। दौरे की शुरुआत डूंगरपुर से हुई, जहां उन्होंने आठ घंटे लंबी बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।
रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह डीजीपी शर्मा ने पुलिस लाइन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके पश्चात जवानों की संपर्क सभा में शामिल होकर उन्होंने आत्मीय संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि जवानों का उत्साह और कार्य परिणाम ही पुलिस की असली ताकत है। सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि डूंगरपुर केवल स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि पुलिसिंग में भी प्रदेश में नंबर वन बनना चाहिए। संपर्क सभा में स्वयं डीजीपी को सामने पाकर जवान उत्साहित हुए और खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने आधारभूत संसाधनों की कमी, थानों व चौकियों पर सुविधाओं के अभाव, भवन मरम्मत, राजकीय आवास, पे ग्रेड, प्रमोशन और अन्य समस्याओं की जानकारी दी। इस पर डीजीपी ने अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
डीजीपी शर्मा ने कहा कि बजट उपलब्ध कराना मुख्यालय की जिम्मेदारी है, लेकिन उसका बेहतर उपयोग स्थानीय अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने आदेश दिया कि भवन और रिपेयर से जुड़े प्रस्ताव प्राथमिकता से भेजे जाएं और यदि पहले ही भेजे जा चुके हैं तो उन्हें दोबारा प्रेषित किया जाए। डीजीपी शर्मा ने जवानों और उनके परिवारों के हित में कई घोषणाएं कीं। उन्होंने निर्देश दिया कि 5 सितंबर तक डूंगरपुर पुलिस लाइन में लाइब्रेरी शुरू की जाए, ताकि जवानों और उनके बच्चों को अध्ययन का बेहतर वातावरण मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि रोडवेज पास को सीमावर्ती राज्यों में भी अनुमत कराने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी।
पुलिस लाइन पहुंचने पर डीजीपी ने सबसे पहले पौधरोपण किया। इसके बाद उन्होंने वाटर पोंड का अवलोकन किया। एसपी मनीष कुमार ने उन्हें प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। डीजीपी ने सुझाव दिया कि पोंड के आसपास ओपन जिम, पर्याप्त रोशनी और वॉकिंग पाथ विकसित किए जाएं। साथ ही, वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के स्पष्ट निर्देश भी दिए। उन्होंने आरयूआईडीपी और कृषि विभागीय अधिकारियों से संवाद कर इसके विकास संबंधी प्रयासों की जानकारी ली।
दौरे के दौरान डीजीपी ने पुलिस लाइन के आवासीय क्वार्टर में रह रहे बच्चों से आत्मीय संवाद किया। बच्चों ने बताया कि क्वार्टर परिसर में गंदगी की समस्या है और वर्षा ऋतु में कई घरों की छतें टपकती हैं। इस पर डीजीपी ने तुरंत आरआई भैयालाल से जानकारी ली और पुलिस लाइन के लिए मिले 50 लाख रुपये के बजट से इन कार्यों को प्राथमिकता पर करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव, पुलिस मुख्यालय डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप और डूंगरपुर एसपी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / संतोष
