Bihar

एसपी अंजनी कुमार को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक से डीजीपी ने किया सम्मानित

अररिया फोटो:डीजीपी से पुलिस पदक लेते एसपी एसपी

अररिया, 24 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

अररिया एसपी अंजनी कुमार को सराहनीय पुलिसिंग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। पटना के सरदार पटेल भवन पुलिस हेडक्वार्टर में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में बिहार पुलिस महानिदेशक अमित कुमार के द्वारा एसपी अंजनी कुमार को प्रदान किया गया।

एसपी अंजनी कुमार को सोनपुर में पोस्टिंग के दौरान बेहतर पुलिसिंग को लेकर घोषित पुलिस पदक को बुधवार को प्रदान किया गया। मौके पर पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारीगण मौजूद थे। एसपी अंजनी कुमार को सम्मान मिलने पर सदर एसडीपीओ सुशील कुमार,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद,नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार,जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा,सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार,रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन और बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ ने इसे गौरवान्वित पल करार देते हुए एसपी को बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top