Madhya Pradesh

देवासः घर में मिला युवती का शव, दो दिन पहले गरबा की पोशाक पहने निकली थी

जांच करते हुए पुलिस
जांच करते हुए पुलिस

देवास, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के देवास शहर की वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में एक घर से युवती का शव मिला है। बुधवार को मकान से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद दोपहर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर घुसी, तो एक कमरे में गद्दों व कपड़ों से ढंका शव मिला। शव के दोनों पैर बंधे हुए थे। शव के पास पानी से भरा बड़ा ड्रम भी रखा था। प्रारंभिक जांच में यह दो दिन पुराना बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या की आशंका है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां से फिंगरप्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए।

आसपास के लोगों ने बताया कि मकान मालिक शांतिलाल सिसोदिया ने यह मकान मनोज नामक युवक को किराए पर दिया था। मनोज एक सप्ताह पहले यहां आया था। दो दिन तक कॉलोनी में दिखाई दिया, इसके बाद अचानक गायब हो गया। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध संदेश भी मिला था कि घर में शव पड़ा है और युवती को ड्रम में डुबोकर मार दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई श्यामचंद्र शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रारंभिक जांच शुरू की। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया और जांच की गई। पुलिस ने मनोज चौहान को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि प्रेम-प्रसंग चलते वारदात को अंजाम दिया है। मृतिका का पोस्टमार्टम इंदौर में किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले कोतवाली थाने में एक युवती की गुमशुदगी भी दर्ज हुई थी। प्रथम दृष्टया आशंका है कि मकान में मिला शव उसी युवती का हो सकता है। जानकारी मिली है कि युवती की दो साल पहले मनोज से जान-पहचान हुई थी। युवक को संदेह था कि वह किसी और से बात करती है, इसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलिस को शक है कि इसी विवाद में हत्या कर शव को घर में ही छोड़कर युवक मौके से फरार हो गया। युवती दो दिन पहले गरबा पोशाक पहनकर घर से निकली थी। युवती के परिजन को भी शिनाख्त के लिए बुलाया गया, परन्तु शंका जाहिर की कि यह कोई ओर हो सकती है। देर रात तक शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे।

मामले में कोतवाली टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है। वहीं, सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। बरामद किया गया। मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल जांच के बाद ही मौत के असली कारण सामने आएंगे।

इधर, बुधवार शाम करीब 6 बजे कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाई। इसके बाद घंटों तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। पहले यह बात सामने आई कि जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं। इसके बाद यह बात सामने आई कि शव डिकंपोज हो गया है, इसलिए यहां पोस्टमार्टम नहीं हो पाएगा। सूत्रों के अनुसार स्थानीय चिकित्सक का कहना था कि फोरेंसिक जांच होना चाहिए इसलिए यहां पोस्टमार्टम नहीं होगा। इधर मामला एसपी और बाद में कलेक्टर तक भी पहुंचा। आखिरकार रात करीब 9 बजे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top