Madhya Pradesh

देवास पुलिस ने 24 घंटे में 1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का किया खुलासा

देवास पुलिस ने 24 घंटे में 1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का किया खुलासा

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश पुलिस द्वारा संगठित अपराधों और गंभीर चोरी की घटनाओं पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रृंखला में देवास पुलिस ने अपनी सक्रियता से मात्र 24 घंटे के भीतर ₹1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि 25 अक्टूबर को छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी आशीष गुप्ता के मुनीम नितेश कुमार सेन के साथ बस यात्रा के दौरान 1.25 करोड़ की नकदी चोरी हो गई थी। यह घटना थाना सोनकच्छ क्षेत्र स्थित पप्पू एंड पप्पू रिसॉर्ट के पास घटित हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने महिंद्रा वाहन से फरार होकर वारदात को अंजाम दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

देवास पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से संदिग्धों की पहचान की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान जिला धार के धरमपुरी क्षेत्र के रूप में हुई। जहां से देवास और धार पुलिस की संयुक्त टीम ने नामदार पुत्र शहजाद खान (35 वर्ष), निवासी खेरवा जागीर, थाना मनावर, जिला धार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी गई सम्पूर्ण₹1.25 करोड़ की रकम बरामद की। यह कार्रवाई प्रदेश पुलिस की सक्रियता, समन्वित टीमवर्क और आधुनिक तकनीकी जांच की प्रभावशीलता को दर्शाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top