Madhya Pradesh

देवासः भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन 19 वें दिन भी जारी

कलवार के किसान हड़ताल पर

देवास, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के देवास जिले की कन्नौद तहसील के ग्राम कलवार में इंदौर- बुधनी रेल लाइन परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन मंगलवार को 19वें दिन भी जारी रहा। अनशन में खातेगांव एवं बागली विधानसभा तथा विदिशा एवं खंडवा लोकसभा के किसान संयुक्त रूप से बैठे हैं।

19 दिन से किसान रवि मीणा, मुंशी पठान,संतोष छानवाल अनशन पर बैठे हैं। सभी किसान सिर्फ जल पर ही जिंदा है। मंगलवार को अनशन कर रहे किसानों की हालत खराब होने पर, अनशन स्थल पर ही उनका इलाज किया गया। सोमवार को पीड़ित महिला किसानों ने क्षेत्रीय सांसद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल स्थित उनके कार्यालय पर जाकर मुलाकात की, उनसे निराकरण के सम्बन्ध में उचित जवाब नहीं मिलने से नाराज महिला किसान भोपाल में ही अनशन पर बैठ गई।

निराकरण होने पर ही जाने को लेकर बैठी महिला किसानों को बुधवार दिल्ली रेल मंत्री से मुलाकात का समय दिलाया एवं अपनी पीड़ा उनको सुनाने के बाद निराकरण का भरोसा दिलाया। महिला किसान मनीषा मीणा, संजू मीणा ने कहा कि हमारे भाई, पति, रिश्तेदार रेल मंत्री से दो बार मिल लिए अब क्या करेंगे। इस पर शिवराज सिंह चौहान के निज सचिव भूपेन्द्र परस्ते ने उचित निर्णय का भरोसा दिलाया। महिला किसानो ने स्पष्ट कर दिया कि, वादा खिलाफी होने पर फिर से भोपाल में अनशन करेंगे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्‍द्र राठी

Most Popular

To Top