Uttar Pradesh

ट्रेन से कटकर बुलंदशहर के देवर-भाभी की मौत

फिरोजाबाद, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से बुधवार को बुलंदशहर के रहने वाले देवर-भाभी की मृत्यु हो गई। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव छतारी निवासी सनी (21) दो दिन पूर्व मौहल्ला संत नगर में अपनी बहन गौरी के बेटे के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार संग आया था। चचेरे भाई अरुण के मुताबिक, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर और रिश्तेदार मिलाकर 25 लोग आए थे। कुछ लोग रात में ही लौट गए थे। शेष लोग बुधवार को अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ छह बच्चों समेत 10 लोग थे। उन्हें प्लेटफार्म दो से तीन पर जाना था। सीधे रेलवे ट्रैक पार कर पहले बच्चों को पहुंचाया। अंत में सनी और उसकी भाभी सोनमति (35) रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी कानपुर की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मृत्यु हो गई। सोनमति सनी के बुआ के बेटे मोनू की पत्नी थी। उसके तीन बच्चे भी साथ थे। आंखों के सामने मां की मृत्यु काे देखकर बच्चे बिलखने लगे।

जानकारी पर जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार के अलावा स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र कुमार और आरपीएफ मौके पर पहुंची। साथ में रहे अरुण ने बहन को सूचना दी तो वे रिश्तेदार भी स्टेशन पर आ गए। जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से देवर-भाभी की मृत्यु हुई है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top