
उत्तरकाशी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्रि शुरू होने पर उत्तरकाशी के विभिन्न पौराणिक मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
शारदीय नवरात्रि शुरू होने पर उत्तरकाशी के विभिन्न पौराणिक मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। जिले के विश्वनाथ मंदिर,शक्ति मंदिर, कुटेटी देवी, महिषासुरमर्दिनी, अन्नपूर्णा, पौंटी भद्रकाली, सरनौल, गढ़ बरसातली में मां रेणुका आदि मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का नव दुर्गा के दर्शन व आशीर्वाद पाने के लिए मदिरों में तांता लगा रहा।
रविवार को नवरात्रि के पहले दिन सुबह से गंगा स्नान घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। सुबह चार बजे से मंदिरों में भक्त पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचे। विश्वनाथ मंदिर में भक्त सुबह जल चढ़ाने पहुंचे। सिद्धपीठ मां कुटेटी देवी मंदिर में भी बारिश के बीच भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे और मां से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा शहर के शक्ति मंदिर, हनुमान मंदिर, प्राचीन कालेश्वर महादेव मंदिर, मल्ला देवी में भी दूर-दराज क्षेत्रों से भक्तों की भारी भीड़ रही।
वहीं उत्तरकाशी में स्थित एक सिद्धपीठ कुटेटी देवी के पूजारी ललित मोहन नौटियाल ने बताया की मां कुटेटी देवी के दर्शन मात्र से न केवल भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते है, बल्कि पूजा-अर्चना करने से संतानहीन दंपत्ति की मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है। इस लिए सभी नवविवाहित जोड़े यहां मां का आशीर्वाद लेने जरूर आते है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
