
मंडी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र की बसाही धार की पवित्र पहाड़ी पर विराजमान मां चतुर्भुजा मंदिर में नवरात्रि के सातवें दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। समुद्र तल से 4830 फीट की ऊंचाई पर बने इस प्राचीन मंदिर में मां कालरात्रि के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही जयकारों के साथ पहुंचे। माता रानी के गुणगान और भक्ति भजनों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित था, जिन्हें भक्त सभी भय और संकटों को हरने वाली माता के रूप में पूजते हैं। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी झंडियों से सजाया गया था, और माँ की मूर्ति का विशेष श्रृंगार देखते ही बनता था।
भक्तों ने माता के चरणों में फूलमालाएं चढ़ाई, दीप प्रज्वलन किया और मां की महिमा का गुणगान करते हुए आरती उतारी। मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में भक्तों ने उत्साहपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में खीर, पूरी और हलवे का वितरण किया गया, जिसे भक्तों ने माता का आशीर्वाद मानकर बड़े प्रेम से ग्रहण किया। एक स्थानीय भक्त विजय ठाकुर ने कहा कि मां चतुर्भुजा के दर्शन से मन को अपार शांति मिलती है। नवरात्रि के इस पवित्र दिन मां का आशीर्वाद और भंडारे का प्रसाद लेना सौभाग्य की बात है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
