Madhya Pradesh

अनूपपुर: चंद्र ग्रहण के बाद खुले मॉ नर्मदा मंदिर के कपाट, नर्मदा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

नर्मदा कुंड से जल लेकर पूजा करते लाेग
वाहर के कुंड में स्नान करते लाेग
नर्मदा मंदिर में पूजन काे जाते

अनूपपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक सहित पूरे जिले में रविवार की रात्रि चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद साेमवार काे लोगों ने पवित्र नदियों और सरोवर में स्नान किया और दान-पुण्य भी किया।

अमरकंटक में रात्रि दो बजे मंदिर परिसर का शुद्धिकरण किया गया। मंदिरों के कर्मचारियों ने सबसे पहले नर्मदा के पवित्र जल से पूरे मंदिर परिसर को धोया। इसके बाद मुख्य पुजारी उमेश द्विेवेदी (बंटी महाराज) द्वारा मॉ नर्मदा को स्नान कराकर विशेष पूजन-अर्चन आरती एवं शुद्धिकरण किया। पूजन के बाद मंगल आरती संपन्न हुई और सोमवार की सुबह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए। ग्रहण की समाप्ति के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिरों में लगा रहा। आस्था और श्रद्धा के इस अद्भुत दृश्य में भक्तों ने मां नर्मदा से आशीर्वाद लेकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया और मंगलकामना की।

वहीं आमजनों ने ग्रहण के बाद लोग सुबह नदी, तलाब, सरोबर के पवित्र जल में स्नान किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और पुण्यफल प्राप्त करने का महत्वपूर्ण तरीका है। वहीं कुछ लोगो ने घरों के नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर दान दिया। जिसमें चावल, चीनी, या वस्त्र जैसी वस्तुओं का दान जरूरतमंदों को दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top