Uttar Pradesh

सुरभि शोध संस्थान में गौ पूजन और संकीर्तन का भव्य आयोजन, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

चुनार नगर के सुरभि शोध संस्थान में आयोजित रसमय संकीर्तन में भजन प्रस्तुत करते कलाकार

— दिल्ली की प्रसिद्ध भजन गायिकाओं ने बांधा संगीतमय समां, गोवर्धन गौशाला में हुई विशेष आरती

मीरजापुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को चुनार नगर स्थित सुरभि शोध संस्थान में श्रद्धा, संस्कृति और संगीत का अनुपम संगम देखने को मिला। संस्थान परिसर में गौ पूजन और रसमय संकीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और संगीत प्रेमी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत गोवर्धन गौशाला में हुई, जहां विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौ माता का पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गुड़ के लड्डू, चना और फलों का भोग लगाया। इसके बाद गौमाताओं की आरती की गई। पूरे परिसर में भक्ति और भावनाओं का दिव्य वातावरण छा गया।

सायंकालीन रसमय संकीर्तन में जैसे ही दिल्ली की प्रसिद्ध भजन गायिकाएं निकुंज कामरा और आरूषि गंभीर मंच पर आईं, वैसे ही कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर गई।

श्रोताओं ने “श्याम सुंदर मदन मोहन बांसुरी वाले”, “तू न संभाले तो मुझे कौन संभाले”, “सावन की सबको बधाई, श्री राधारानी झूलन को आई” जैसे भजनों पर तालियों की गड़गड़ाहट और भक्ति रस के साथ झूमकर आनंद लिया।

संस्थान के निदेशक सूर्यकांत जालान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गौमाता के संरक्षण, भारतीय संस्कृति के संवर्धन और भजन-संकीर्तन के माध्यम से समाज में सकारात्मकता फैलाना है। उन्होंने आगे भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

इस दौरान अमित चतुर्वेदी, आकाश मोदी, प्यारेकृष्ण अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बृजगोपाल अग्रवाल, राजकुमार केजरीवाल, दीपक सिंह, सोमजी भाई पटेल सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top