Jharkhand

माता वैष्णों देवी मंदिर में सजाई गई माता की चौकी, भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रा के अवसर पर पंजाबी हिन्दू बिरादरी और माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को मंदिर परिसर में माता की चौकी सजाई गई।

इसमें नव दुर्गा जागरण मंडली के भजन गायक चंदन चौधरी ने गणेश वंदना से माता की चौकी का शुभारंभ किया। नव दुर्गा जागरण मंडली के गायक चंदन चौधरी और प्रिया कुमारी ने मेरे सिर पर रख दे मैया अपने दोनों हाथ, कोहिनूर का जलवा है जन्नत का नजारा है, डमरू वाले बाबा जरा डमरु बजा दे, नंगे नंगे पांव चे उपर गया तेरा पुजारी, मां तेरी तुलना किससे करूंगा, तुझ ना और कोई सहित कई भजन प्रस्तुत किया।

इस दौरान सभी श्रद्धालु झूमने को विवश हो गए और माता रानी के जयकारे लगाकर भक्ति में ओतप्रोत होते नजर आए। इससे पूर्व सजाई गई माता की चौकी में माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव और सचिव महेश मारवाह की मौजूदगी में पंडित किशोर शर्मा की ओर से सभी धार्मिक अनुष्ठानों के मुख्य यजमान हर्ष आनंद और उनकी पत्नी निशु आनंद को विधिवत पूजन कराया गया। इसके बाद माता रानी का जयकारा लगाते हुए मुख्य यजमान ने ज्योत प्रज्वलित किया। इस दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितम्बर को हवन और कंजक पूजन किया जाएगा। एक अक्तूबर को प्रातः 8 बजे से भंडारा का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top