
अयोध्या, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक से आई 54 श्रद्धालुओं की टोली ने रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर की यज्ञ एवं सांस्कृतिकशाला में नृत्य-संगीत आधारित श्रीराम स्तुति की। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आयोजन सहयोगी शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि प्रथम बेला में स्तुति के पश्चात सभी ने प्रभु श्रीराम लला के दर्शन किए।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
