कुल्लू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पवित्र श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर गए चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। मृतक की पहचान अभय पुत्र कमल केशव निवासी सेक्टर 15-डी,चंडीगढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने भाई विशाल कनौजिया के साथ यात्रा पर निकले थे और यात्रा की आधिकारिक शुरुआत से एक दिन पहले ही श्रीखंड पहुंचे थे।
मृतक के भाई विशाल कनौजिया ने बताया कि 11 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन उन्होंने श्रीखंड महादेव के दर्शन किए और उसके बाद वापसी शुरू की। 16 जुलाई को बेस कैंप थाचडू में अभय की अचानक तबीयत बिगड़ गई, उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। तुरंत पोटरों की मदद से उन्हें सिंहगाड़ बेस कैंप लाया गया।
हालत बिगड़ती देख श्रद्धालु को सुंबरा कैंची होते हुए नीचे लाया जा रहा था लेकिन बागीपुल-जाओं सड़क मार्ग पर ढारे परेश नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग बंद होने के चलते श्रद्धालु को समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी और जाओं बस स्टैंड पर ही उसकी मौत हो गई।
वीरवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल निरमंड पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
