जम्मू,, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुरमंडल में अमावस्या के उपलक्ष्य पर शनिवार को अचानक हुई बारिश से खड़ा मदाना नाले में बाढ़ आ गई जिसके चलते श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा। अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं लेकिन नाले में आई बाढ़ के कारण मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने सरकार से मांग की है कि पुरमंडल के इस ऐतिहासिक मार्ग पर नालों के ऊपर जल्द से जल्द पक्का पुल बनाया जाए ताकि हर मौसम में यहां सुचारू रूप से आवाजाही हो सके क्योंकि हर बार बरसात में लोगों को इसी प्रकार घंटों इंतजार करना पड़ता है जबकि कई बार तो जल्दबाजी के चक्कर में कई लोग नालों को पार करते हुए अपनी जान भी गवां चुके है। ऐसे में इस समस्या की तरफ तत्काल ध्यान दिया जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
