Uttar Pradesh

गड़बड़ा धाम में आषाढ़ त्रयोदशी पर उमड़े श्रद्धालु

– पचास हजार से अधिक भक्तों ने किए मां शीतला के दर्शन

पुलिया क्षतिग्रस्त, जलभराव से दर्शनार्थियों को झेलनी पड़ी मुश्किलें

मीरजापुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । हलिया विकास खंड के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में सोमवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मां शीतला के दरबार में दर्शन-पूजन हेतु करीब पचास हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धा से सराबोर भक्तों की कतारें मंदिर की गलियों से लेकर सेवटी नदी के घाट तक दिखाई दीं। पूरा धाम जयकारों और भक्ति रस से गुंजायमान रहा।

भोर में हुई मां की भव्य मंगला आरती के पूर्व से ही महिला, पुरुष और बच्चे लंबी कतारों में मंदिर पहुंचने लगे। श्रद्धालु माला, फूल, नारियल, चुनरी व प्रसाद लेकर मां के दरबार में पहुंचे और परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। मेला क्षेत्र की गलियां भक्तों की भीड़ से खचाखच भरी रहीं।

पुलिया क्षतिग्रस्त, श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ी कठिनाई

बीते शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश के कारण सेवटी नदी पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गड़बड़ा धाम तक पहुंचने वाले गलरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिया टूटने से श्रद्धालुओं को लगभग पांच किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग तय कर मंदिर तक पहुंचना पड़ा। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से आए दर्शनार्थियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मुख्य मार्गों पर जलभराव, कीचड़ से परेशान हुए श्रद्धालु

गड़बड़ा धाम की ओर जाने वाले दोनों मुख्य मार्गों पर बारिश का पानी भर जाने से कीचड़ और फिसलन की स्थिति बन गई है। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। माला-फूल और प्रसाद विक्रेताओं ने भी जलभराव से हो रही परेशानियों को लेकर नाराजगी जताई है।

सुविधाएं दुरुस्त कराने की मांग

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मांग की है कि उपेक्षित चल रहे इस प्रमुख धार्मिक स्थल पर शीघ्र ध्यान दिया जाए और बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त कराई जाएं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top