Chhattisgarh

धमतरी : रानी सती मंदिर में आयोजित मंगलपाठ में उमड़े श्रद्धालु

मंगलपाठ में श्रद्धालुओं की भीड़।

धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानी सती मंदिर सेहराडबरी-धमतरी में दो दिवसीय मंगलपाठ का आयोजन हुआ। जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। राजस्थान के झुंझुनू में रानी सती का मुख्य मंदिर स्थापित है। इसी के तर्ज पर धमतरी में भी दो साल पहले यह मंदिर स्थापित की गई थी। भाद्र अमावस्या पर यहां मंगलपाठ हुआ।

मंदिर समिति के मोहन अग्रवाल ने बताया कि रानी सती दादी मां ने सती होने के पहले यह कहा था कि साल में एक बार भाद्र अमावस्या के दिन उत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए। इसी सिलसिले में दो दिवसीय आयोजन धमतरी के रानी सती मंदिर में किया गया। 22 अगस्त को मेंहदी और अभिषेक रखा गया था। शनिवार को मंगलपाठ, 56 भोग, हवन पूजन रखा गया था। इसके बाद प्रसादी वितरण किया गया। मंगलपाठ में कमल अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल,दयाराम अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, साहिल अग्रवाल, रिषभ अग्रवाल, पूर्व विधायक रंजना साहू, गोपाल शर्मा, राजू लुंकड़, मदनमोहन खंडेलवाल, सुरेश गोयल, बलराम अग्रवाल, विजय गर्ग, डीपेन्द्र साहू, राकेश साहू, पायल अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सकुन अग्रवाल, ममता अग्रवाल, डा पूर्वी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top