
मीरजापुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शरद पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को गड़बड़ा धाम स्थित मां शीतला देवी मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में शीश नवाकर मन्नतें मांगीं और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मंदिर का कपाट खुलते ही पुरुष, महिलाएं और बच्चे हाथों में फूल-माला, चुनरी और हलवा-पूरी का भोग लेकर मां के चरणों में अर्पित करने पहुंचे। घंटों तक लाइन में खड़े रहने के बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। हर कोई मां की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखा।
इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने मुंडन संस्कार और सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया। महिलाओं ने मंदिर परिसर में कड़ाही चढ़ाकर मां को प्रसाद का भोग लगाया और प्रसाद वितरण के बाद परिवार सहित ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारी मंगल धारी मिश्र ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर इस बार करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालु मां शीतला के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। प्रत्येक सोमवार को यहां भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन शरद पूर्णिमा पर मां के दर्शन का विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
