Uttar Pradesh

गडबड़ा शीतला धाम में उमड़े भक्त, भोर से ही दर्शन के लिए कतार में लगे

दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु।

मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हलिया विकासखंड के गडबड़ा शीतला धाम में सोमवार को पितृ पक्ष अमावस्या और शारदीय नवरात्र की शुरुआत पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सेवटी नदी में स्नान करने के बाद महिला और पुरुष अलग-अलग कतारों में हाथों में नारियल, चुनरी और फूल-माला लिए माता शीतला के गर्भगृह तक पहुंचे और मां के जयकारों के बीच विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया।

स्थानीय जनपद के अलावा मध्यप्रदेश के सीधी, सतना, प्रयागराज, सोनभद्र व भदोही से भी बड़ी संख्या में निजी वाहन से भक्त यहां पहुंचे और मां के चरणाें में अपना माथा टेका। चेचक से निजात पाने की कामना के लिए कई श्रद्धालु मां शीतला मंदिर की नाली का जल बोतल में भरकर घर ले गए। वहीं, कलश स्थापना के लिए भी भक्त जल व फूल लेकर लौटे। मंदिर के पीछे लिखे “गडबड़ा चालीसा” का पाठ कर भक्तों ने अपनी मनोकामनाएं मांगीं।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक प्लाटून पीएसी के साथ थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्यामलाल, ड्रमंडगंज व संत नगर की पुलिस ने मिलकर पूरे मेले में दो तरफ बैरियर लगाकर वाहनों को बाहर ही पार्क कराया, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत नहीं हुई।

मंदिर प्रबंधक सुभाष चंद्र शुक्ल व ज्ञान चंद्र शुक्ल ने बताया कि भोर से अब तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 20 वालेंटियर्स लगाए गए हैं और सीसी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top