RAJASTHAN

दशमी पर बाबा रामदेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

jodhpur

51 ज्योत से की महाआरती, दस दिवसीय बाबा रामदेव मेले का समापन

जोधपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लोक देवता बाबा रामदेव का पुण्य समाधि दिवस दशमी मंगलवार को शहर के सभी रामदेव मंदिरों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह 51 ज्योत से महाआरती की गई। पंचामृत से अभिषेक किया गया। साथ ही आज महाप्रसादी वितरण के साथ मसूरिया मेला भी सम्पन्न हो गया।

दशमी पर सुबह से ही मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में जातरूओं का तांता लगा रहा। देश के विभिन्न भागों से आए जातरूओं ने बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि के दर्शन किए। मसूरिया पहाड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में उनके गुरु बालीनाथ की समाधि पर सुबह 51 ज्योत से महाआरती की गई। समाधि स्थल पर सुबह पंचामृत से बाबा का अभिषेक किया गया। मसूरिया बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर का प्रबंधन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि मन्दिर पर फूल मण्डली भी सजाई गई।

यहां पर भी हुए कार्यक्रम

बाबा रामदेव के पुण्य दिवस पर दशमी तिथि गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर सहित शहर के सभी प्रमुख रामदेव मंदिरों में सुबह अभिषेक, फूल मंडली, महाआरती की गई। राइकाबाग युगलजोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई।

भदवासिया क्षेत्र में 80 फीट रोड पर गांधीनगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बाबा की दशमी पर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। नागौरी गेट के अंदर जालोरिया का बास स्थित प्राचीन अधरशिला बाबा रामदेव मन्दिर में महाआरती और प्रसादी का आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top