HimachalPradesh

श्रावण मास के पहले सोमवार पर नाहन के शिव मंदिर रानीताल में उमड़े श्रद्धालु

श्रावण  मास के पहले सोमवार पर नाहन  के प्राचीन एकदश शिव मंदिर रानीताल और शिव मंदिर पक्का टैंक पर उमड़े श्रद्धालु

नाहन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास का पहला सोमवार होने के चलते नाहन सहित पूरे सिरमौर जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के से ही शिव भक्त भगवान शंकर के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिरों की ओर उमड़ने लगे।

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक एकादश रुद्र शिव मंदिर रानीताल में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु गंगाजल, दूध, दही, शहद व बेलपत्र आदि के साथ रुद्राभिषेक करते नजर आए। मंदिर के पुजारी पंडित काकू राम शर्मा ने बताया कि बारिश के बावजूद श्रद्धालु उत्साहपूर्वक सुबह से ही मंदिर पहुंच रहे हैं और श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के अवसर पर प्रतिदिन शिव महापुराण का आयोजन भी शाम को किया जा रहा है।

इसी प्रकार, शहर के दूसरे प्रमुख प्राचीन पक्का टैंक शिव मंदिर में भी भक्तों का भारी सैलाब देखने को मिला। मंदिर के पुजारी पंडित बाबूराम ने बताया कि सुबह से ही लोग जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु बेल पत्र, धतूरा, आक आदि अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद ले रहे हैं।

श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण के प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष श्रावण मास का शुभारंभ 14 जुलाई से हुआ है और यह 4 अगस्त तक चलेगा। इस अवधि में नाहन सहित समूचे सिरमौर जिले के शिवालयों में विशेष धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था के साथ भाग ले रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top