HimachalPradesh

त्रिलोकपुर माता बाला सुंदरी मंदिर में महानवमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

नाहन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देशभर की तरह सिरमौर जिले में भी आश्विन नवरात्रों की धूम देखने को मिल रही है। बुधवार को नवरात्रों की महा नवमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की और कन्या पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महा नवमी के दिन उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंदिर में करीब 8100 श्रद्धालुओं ने माथा टेका और अपनी श्रद्धा अनुसार पूजा-अर्चना की। साथ ही भक्तों द्वारा लगभग 5 हजार ग्राम चांदी मंदिर में चढ़ाई गई।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। मंदिर परिसर में दिन-रात 24 घंटे भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ताकि हर भक्त को प्रसाद मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

गौरतलब है कि त्रिलोकपुर स्थित यह मंदिर माता जगदम्बा के बाल स्वरूप की पिंडी को समर्पित है। यह स्थान उत्तर भारत की प्रमुख सिद्धपीठों में से एक माना जाता है। नवरात्रों के दौरान हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु त्रिलोकपुर पहुंचते हैं और माता के दरबार में शीश नवाकर मन्नतें मांगते हैं।

श्रद्धा और भक्ति के इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top