HEADLINES

अयोध्या ऐप के माध्यम से दुनियाभर के श्रद्धालु प्रज्ज्वलित कर सकेंगे ‘एक दीया राम के नाम’

श्री अयोध्याजी तीर्थ विकास परिषद की एक नई पहलघर बैठे ही विश्वभर के लोग कर सकेंगे दीप प्रज्ज्वलितअयोध्या दीपोत्सव वैश्विक स्तर पर लोगों को जोड़ने वाला बना आयोजन: पर्यटन मंत्री

लखनऊ, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या दिव्यता और भक्ति के आलोक से एक बार फिर जगमगाने को तैयार है। दीपोत्सव-2025 के भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष आयोजन में 26 लाख से अधिक दीयों के प्रज्ज्वलित करने और 2100 श्रद्धालुओं के सामूहिक महाआरती के दो नए विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे, जिसका साक्षी देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु बनेंगे। वहीं, जो भक्त प्रकाश पर्व का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, उनके लिए श्री अयोध्याजी तीर्थ विकास परिषद ने भावनाओं को जोड़ने वाली एक अभिनव डिजिटल पहल कर ‘एक दीया राम के नाम’ की शुरुआत की है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को दी।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि ‘एक दीया राम के नाम’ ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर श्रद्धालु वर्चुअली दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर सकते हैं। साथ ही, अपने प्रियजनों के लिए मंगलकामनाएं भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या दीपोत्सव अब वैश्विक स्तर पर लोगों को जोड़ने वाला आयोजन बन गया है। ‘एक दीया राम के नाम’ जैसी पहल ने दीपोत्सव को वैश्विक स्तर पर और समावेशी बनाया है।’

दुनियाभर से लोग कर सकेंगे दीप प्रज्ज्वलन

पर्यटन मंत्री ने बताया कि श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, वहीं अनेक श्रद्धालु प्रतिभाग करने के इच्छुक हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘दिव्य अयोध्या’ ऐप के माध्यम से विश्वभर से लोग डिजिटली दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था की गई है।’

‘राम ज्योति’ पैकेज

दिव्य अयोध्या ऐप पर श्रद्धालुओं के लिए तीन प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं। ‘राम ज्योति’ नाम से 2100 रुपये का पैकेज अयोध्या दीपोत्सव 2025 के ‘एक दीया राम के नाम’ अभियान का सर्वोत्तम संकल्प है। इसमें रोली, सरयू जल (पीतल के लोटे में), अयोध्या रज, रामदाना, मिश्री, रक्षा सूत्र, हनुमान गढ़ी के लड्डू और चरण पादुका (खड़ाऊ) जैसे आठ घटक सम्मिलित हैं। ऑनलाइन संकल्प पूर्ण करने पर यह संपूर्ण पवित्र प्रसाद सीधे आपके घर तक पहुंचाया जाएगा।

‘सीता ज्योति’ और लक्ष्मण ज्योति पैकेज

श्रद्धालुओं के लिए ‘सीता ज्योति’ नाम से 1100 रुपये में एक अन्य पैकेज उपलब्ध है। माता सीता को समर्पित इस पैकेज में रोली, सरयू जल (पीतल के लोटे में), रामदाना, रक्षा सूत्र और हनुमान गढ़ी के लड्डू जैसे पांच घटक सम्मिलित हैं। वहीं, भगवान राम के भाई लक्ष्मण के पराक्रम और सेवा भाव को समर्पित 501 रुपये के ‘लक्ष्मण ज्योति’ नाम के पैकेज में रोली, अयोध्या रज, रामदाना, रक्षा सूत्र और मिश्री जैसे पांच घटक सम्मिलित हैं। भक्त ऑनलाइन संकल्प लेकर इस पैकेज को अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं और दीपोत्सव-2025 में आध्यात्मिक रूप से सहभागी बन सकते हैं।

दिव्य अयोध्या’ मोबाइल ऐप क्यों है खास

‘दिव्य अयोध्या’ एक पर्यटन आधारित मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल है, जिसे अयोध्या आने वाले भक्तों और पर्यटकों को ध्यान में रख तैयार किया गया है। यह आगंतुकों को अयोध्या में घूमने और धार्मिक स्थलों की जानकारी खोजने में मदद करता है। ऐप को पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। पर्यटकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर होटल, होम स्टे बुकिंग, गाइडेड टूर, टैक्सी बुकिंग एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध होती हैं। यह एप्लिकेशन होम स्टे योजना के अंतर्गत विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य अयोध्या आने वाले पर्यटकों के अनुभव को अधिक उत्कृष्ट बनाना है।

दिव्य अयोध्या ऐप को कोई भी श्रद्धालु गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इच्छुक श्री अयोध्याजी तीर्थ विकास परिषद की ओर से जारी www.divyaayodhya.com/bookdiyaprashad पर जाकर भी सेवाएं ले सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top