
तेरे बिना श्याम, हमारा नहीं कोई रे भजन सुनकर भावविभोर हो गए श्रद्धालुहिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाभारतकाल के साक्ष्यों के पोषक बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा का संकीर्तन धूमधाम से आयोजित किया गया। संकीर्तन के लिए श्याम बाबा के दरबार को सजाकर भव्य स्वरूप दिया गया। बाबा के दरबार में पहुंचकर श्रद्धालु अनायास ही नतमस्तक हो गए। इस दौरान संकीर्तन में गायकों ने भजनों के माध्यम से श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। तेरे बिना श्याम, हमारा नहीं कोई रे, हमारा नहीं कोई रे, सहारा नहीं कोई रे भजन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। भक्तों ने अपने इष्ट की आराधना करते हुए दरबार में अर्जी लगाई और कष्टों के निवारण की कामना की।बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने साेमवार काे श्याम बाबा की गाथाओं से परिचय करवाया। उन्होंने कहा कि श्याम बाबा की जिस भक्त पर अनुकंपा हो जाती है, उसका बेड़ा पार हो जाता है। इसलिए बाबा की सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संकीर्तन में पधारने वाले श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के भव्य दरबार व वीर हनुमान के मंदिरों के दर्शन किए। इसके साथ ही भक्तों ने अखंड जोत, महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष, शिव परिवार, धूणा, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के दर्शन किए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
