
बुधला संत मंदिर से धूमधाम से निकली जगन्नाथ रथ यात्राहिसार, 28 जून (Udaipur Kiran) । श्रीभगवान जगन्नाथ व श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा समिति, सेक्टर 14 के के तत्वाधान में बुधला संत मंदिर, सेक्टर 14 से ढोल ढमाकों के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते हुए यात्रा में भाग लिया। वृंदावन से आई श्रद्धालुओं की टोली ने हरे कृष्णा हरे रामा की धुन पर खूब नृत्य किया। आसपास के एरिया में निकाली गई इस यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने पूरा रास्ता गर्मी की परवाह न करते हुए अपने हाथों से रथ को खींचा। समिति के सेवादारों रामधारी गोयल व पवन अग्रवाल ने शनिवार काे बताया कि मंदिर प्रांगण से शुरु हुई यात्रा पूरे क्षेत्र में घूमते हुए कोठी नंबर 1007 पर सम्पन्न हुई। सेवादारों ने बताया कि रथ यात्रा के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक भैय्या दिव्य दास, विशाल मित्तल व डॉ. मोहन तनेजा भजनों की वर्षा की। पूरा रास्ते किये गये संकीर्तन में जय जगन्नाथ.. जय जगन्नाथ.., निताई गौर राधे श्याम हरे कृष्णा हरे राम.. आदि भजन गूंजते रहे। रथ यात्रा में हनुमानजी की पावन ध्वजा, विशाल रथ भक्तों द्वारा खींचना, ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा, भगवान जगन्नाथ का फूल बंगला मुख्य आकर्षण रहे। रथ को बंगाल के कारीगरों द्वारा सजाया गया। श्रृंगार सेवा सुनील गर्ग व मधुर गुप्ता की रही। रथ यात्रियों के सम्मान में जगह-जगह जलपान दिया गया।रथ यात्रा में मंत्री, विधायक व मेयर हुए शामिलश्रीजगन्नाथ रथ यात्रा समिति से जुड़े सेवादारों आशीष गुप्ता, मोती कंसल व धीरज गर्ग ने बताया कि हिसार की विधायक सावित्री जिंदल के सानिध्य में निकाली गई रथ यात्रा में केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यातिथि के रुप में भाग लिया। अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने की। मंडल आयुक्त अशोक गर्ग ने ज्योत प्रज्जवलित की। नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली अति विशिष्ट अतिथि व पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, पार्षद सरोज जैन, मोहित सिंघल, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, पूर्व पार्षद टीनू जैन एवं कविता केडिय़ा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। अतिथियों को समिति की ओर से भगवान जगन्नाथ के स्वरुप स्मृति चिह्न के रुप में दिये गये। इनके अलावा नगर की अनेक संस्थाओं से जुड़े अनेक गणमान्य लोग भी रथ यात्रा में शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
