
जोधपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध भारत माता मंदिर (हरिद्वार) के संस्थापक एवं पद्मभूषण से सम्मानित निवृत्त शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंदगिरि महाराज का अवतरण दिवस आज भारत समन्वय धाम में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम स्थल भारत समन्वय धाम वही पावन भूमि है जहां स्वामीजी ने लंबे समय तक साधना और सेवा कार्य किया। इसी स्थल पर स्थित निज मंदिर का निर्माण कर स्वामीजी की मूर्ति स्थापित की गई। जिसका उद्घटन इसी साल छह मार्च को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष वेदमूर्ति गोविंददेव महाराज के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ था। आज के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सुन्दरकाण्ड पाठ से हुई, जिसमें रामचरितमानस का संगीतमय सामूहिक पाठ किया गया। इसके पश्चात स्वामीजी की मूर्ति की पूजा-अर्चना समन्वय परिवार एवं जोधपुर के श्रद्धालु भक्तों द्वारा विधिवत की गई। अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
भारत समन्वय धाम ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह सांखला ने बताया कि स्वामीजी द्वारा स्थापित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं श्री मनकामेश्वर मंदिर में स्वामी जी के प्रेरणादायक प्रवचनों की श्रृंखला का प्रतिदिन सायं सात बजे प्रसारण किया जाता है, जिसे श्रद्धालु नियमित रूप से सुनते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति ने इसे एक आध्यात्मिक उत्सव का रूप दे दिया। स्वामीजी की शिक्षाओं और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी इस अवसर पर दोहराया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
