Jharkhand

पूजा पंडालों की लाइटिंग देख आकर्षित हो रहे हैं श्रद्धालु

कुकर के पंडाल में तोरण द्वार की तस्वीर

रांची, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा की शहर में धूम है। मुख्य सड़कों मेन रोड, रातू रोड, कोकर रोड, टैगोर हिल रोड, रेलवे स्टेशन, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक शाहिद का इलाकों में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए हैं।

पंडालों से पहले ही विभिन्न फूलों से श्रृंगार वाली जगमगाती सीलिंग लाइट देख श्रद्धालू आकर्षित हो रहे है। साथ ही सड़क के दोनों ओर रंग बिरंगे लाइट लगाए गए है। विभिन्न देवी-देवताओं के आकार की जगमगाती लाईट से पंडाल शोभायमान लग रहे है। कोकर में कोकर चौक से लेकर भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल तक 15 तोरण द्वार लाइटों से सजे मुख्य द्वार बनाए गए है। सभी द्वार में मां दुर्गा का अद्भुत स्वरूप दिखाया गया है। त्रिशूल, डमरू, भोले शंकर, पार्वती और नंदी की आकृतियां रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजी हुई हैं। इसे देख श्रद्धालु श्रद्धालुओंं की भीड़ आकर्षित हो रही है। कोकर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विकास दास ने बताया कि कोकर में त्रिशूल और डमरू की भव्य लाइट बंगाल के चंदन नगर से मंगाई गई है। कोकर चौक से समाधि स्थल तक तोरण द्वार के अलावा साइड बॉक्स और सीलिंग लाइट से सजाई गई है। उन्होंने बताया कि कुल 15 तोरण द्वार पर भगवान शंकर, विष्णु, मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की झलक लाइटिंग के जरिए प्रस्तुत की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top