RAJASTHAN

शारदीय नवरात्रि‍: डेहरु माता मंदिर में भक्तों व श्रद्धालुओं का तांता लगा

शारदीय  नवरात्रा  में डेहरु माता मंदिर में भक्तों व श्रद्धालुओं का तांता लगा

बीकानेर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय नाल रोड़ स्थित कुलदेवी डेहरु माता मंदिर में चल रहे नवरात्रि‍ के उपलक्ष्य में शहर व ग्रामीण के सभी भक्तगण व श्रद्धालु भारी संख्या में आ रहे है। मंदिर में दर्शन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र नाल, कावनी, जयमलसर, कोलायत, गिराजसर, गड़ियाल, झझू, करमीसर, बीठनोक, हुसंगसर, शोभासर, केला, बीकमपुर के भक्तगण ने माता जी का विशेष शृंगार व महाआरती की। महिला व पुरुष, बच्चों की भागीदारी सक्रिय रही।

डेहरु माता सेवा समिति के समन्वयक भंवर पुरोहित, अध्यक्ष एड. पवन पुरोहित, संयोजक जेठाराम पुरोहित ने बताया कि समिति द्वारा माह के अंतिम रविवार को माता जी की कड़ाई का आयोजन, शहर के मानस प्रेमियों द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन निरंतर चल रहा है।सेवादार अनिल पुरोहित समिति के कोषाध्यक्ष मास्टर पवन पुरोहित, सक्रिय सदस्य सतीश पुरोहित, गणेश, गोपाल व सुभाष के सानिध्य में रोजाना महाआरती, श्रृंगार किया जाता है।

नवल किशोर (दारा महाराज) ने बताया कि नवरात्र स्थापना से निरंतर मंदिर में पंडित गिरिराज ओझा के सानिध्य में निरंतर दुर्गा सप्तशती के पाठ निरंतर किए जा रहे है, मंदिर में माता जी के भजन कीर्तन भी निरंतर चलते है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top