
धाम में नमामि गंगे ने त्योहारों के दौरान स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी की अलख जगाई
वाराणसी,9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में गुरूवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से श्रद्धालुओं को आगाह किया गया। पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ श्रद्धालुओं को जागरूक कर त्योहारों के दौरान स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने की अपील भी की। धाम में राष्ट्रध्वज लेकर ‘स्वदेशी अपनाएं आत्मनिर्भर भारत बनाएं’ का आवाह्न किया गया।
नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नागरिकों को बाजार जाते समय कपड़े या जूट के थैले साथ ले जाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग का विरोध करने की सलाह दी गई। इस दौरान काशी क्षेत्र संयोजक ने कहा कि हमें अपनी शक्ति पहचाननी होगी आत्मनिर्भरता को अपनाना होगा। आत्मनिर्भर भारत आह्वान में ‘स्वदेशी’ का गौरव और ‘अंत्योदय’ का दर्शन छिपा हुआ है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादन और उपयोग को कम करके हम अपनी आने वाली पीढियां को सुरक्षित पर्यावरण की सौगात दे सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
