
मीरजापुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेहड़ा रेलवे पुल के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीर्थयात्रा पर आई एक श्रद्धालु महिला रेल लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान रेखा उपाध्याय (48) पत्नी राम अनुज उपाध्याय, निवासी ग्राम जैतपुर, जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। बताया गया कि रेखा उपाध्याय अपने गांव से लगभग 40 श्रद्धालुओं के साथ तीर्थ यात्रा पर निकली थीं। शनिवार की देर रात उनके दल ने अटल चौक के पास बस खड़ी कर रात्रि विश्राम किया था। रविवार भोर में सभी ने गंगा स्नान और मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किए।
दर्शन के बाद जब सभी श्रद्धालु बस में वापस लौट आए और यात्रा आगे बढ़ने ही वाली थी, तभी रेखा उपाध्याय शौच के लिए नई रेल पटरी पार कर रही थीं, इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गईं। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पर थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया गया। मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला रेल लाइन पार करते समय लापरवाही का शिकार हुईं। शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
