
जोधपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भादवा सुदी एकादशी बुधवार को देवझूलनी ग्यारस के रूप में मनाई जाएगी। शहर के सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे।
इस अवसर पर सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों से ठाकुरजी के चल विग्रहों को मंदिरों से निकटवर्ती पवित्र जलाशयों तक रेवाड़ी में ले जाया जाएगा। वहां जल से अभिषेक कर पुन: मंदिरों में प्रतिष्ठित किया जाएगा। गुलाब सागर सहित सभी पवित्र जलाशयों पर शाम को मेले जैसा उत्साह और भक्तिमय वातावरण रहेगा। साथ ही, देवझूलनी एकादशी के अवसर पर रामस्नेही संतों के चातुर्मास सत्संग की पूर्ण आरती भी संपन्न होगी।पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी महाराज जोधपुर पहुंचे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
