Jharkhand

जान देंगे पर आदिवासियों की जमीन लूटने नहीं देंगे : देवेंद्रनाथ महतो

गुमला में प्रदर्शन करते देवेंद्रनाथ महतो समेत अन्य

गुमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो के नेतृत्व में गुमला मुख्यालय में आदिवासी रैयतों ने एनएच 43 चौड़ीकरण के खिलाफ मंगलवार को जोरदार आंदोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुमला-घाघरा मार्ग पर भारत माला परियोजना के तहत तय मार्ग से हटकर सड़क डायवर्ट की जा रही है, जिससे 19 मौजा की उपजाऊ भूमि प्रभावित हो रही है। प्रशासन को समझना होगा यदि किसी भी हाल में आदिवासियों की जमीनें छीनी गई तो उग्र आंदोलन होगा। जान देंगे लेकिन आदिवासियों की एक इंच जमीन लूटने नहीं देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना ग्राम सभा की सहमति और भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2015 के पालन के बगैर यह कार्य हो रहा है।

मौके पर आंदोलनकारियों की पहल पर रैयत प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से भी मुलाकात की। डीसी ने एनएच 43 के निर्धारित मार्ग से ही सड़क चौड़ीकरण करने की मांग पर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजने का आश्वासन दिया। महतो ने कहा कि जान देंगे, लेकिन आदिवासियों की जमीन लूटने नहीं देंगे। आंदोलन स्थल में मुख्य रूप से पंचम एक्का, सलीन्द्र उरांव, अनूप कुजूर, राजेश साहू, भुनेश्वर गोप, कृष्ण चिक बाईक, बप्पी उरांव सहित हजारों संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top