
रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंचल में बिचौलियों के हावी रहने के विरोध में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम), सिल्ली विधान सभा इकाई की ओर से धरना दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने किया।
मौके पर पार्टी के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार बिना वार्ता किए कार्यालय से निकल गई। पार्टी के कार्यकर्ता उग्र हो गए और प्रखंड कार्यालय के अंदर घुसकर नारेबाजी करने लगेे। बढ़ते दबाव के बीच सीओ को पुनः लौटकर आंदोलनकारियों से वार्ता करना पडा।
मौके पर देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि अंचल और प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला है। आम जनता बीडीओ और सीओ से सीधे मुलाकात नहीं कर पाती और हर छोटे-बड़े काम के लिए बिचौलियों के माध्यम से वसूली कराई जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन के दाखिल-खारिज, खाता-प्लॉट सुधार से लेकर सरकारी योजनाओं में भुगतान तक जानबूझकर अड़चनें डाली जाती हैं, ताकि आम जनता से धन वसूला जा सके।
पार्टी नेताओं ने बीडीओ और सीओ को संयुक्त रूप से 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें ग्राम सभा के नियमित संचालन, किसानों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने, अवैध बालू खनन रोकने, क्षति पूर्ति मुआवजा भुगतान, प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने और योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन जैसी मांगें शामिल थीं।
धरना में बीडीओ अशोक कुमार और सीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार ने 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सुशीला देवी, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो, बुद्धिजीवी मोर्चा अध्यक्ष बिनोद महतो, उमेश महतो सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
