मुंबई, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि राज्शय में कई गंभीर बीमारियों के लिए दस लाख रुपये दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय आज कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। साथ ही आज विभिन्न विभागों के 21 महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की जानकारी भी मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी है।
मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत 2400 विभिन्न बीमारियों के लिए मंजूरी दी गई है और 2399 बीमारियों के लिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। इस बीच, सरकार ने कुछ गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने का भी फैसला किया है, जिनकी लागत अधिक है।
उन्होंने बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में विरार से अलीबाग बहुउद्देशीय परिवहन गलियारा परियोजना के लिए ऋण के लिए सरकारी गारंटी प्रदान करने को मंज़ूरी दी गई है। महाराष्ट्र राज्य सडक़ विकास निगम हुडको से प्राप्त इस ऋण का उपयोग भूमि अधिग्रहण व्यय के लिए करेगा। इसके साथ ही सोलापुर जिले के मौजे कुंभारी (तालिबान दक्षिण सोलापुर) में असंगठित श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाले 30 हज़ार घरों की आवासीय परियोजना के लिए अर्जित धन, दान और गैर-कृषि कर से राहत प्रदान करने को मंज़ूरी दी गई है।
वाशिम जिले के मौजे वैगोल (तालिबान मनोरा) में वैगोल ग्राम पंचायत को श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं के निर्माण हेतु 1.52 हेक्टेयर भूमि नि:शुल्क प्रदान करने को मंज़ूरी दी गई है। पुणे जिले के घोड़ानाडी (शिरुर) में एक जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय, एक वरिष्ठ स्तर का सिविल न्यायालय और एक सरकारी अभियोजक कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक पदों के सृजन को मंज़ूरी दी गई है। छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण में एक वरिष्ठ स्तर का सिविल न्यायाधीश न्यायालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इन महत्वपूर्ण निर्णयों सहित कैबिनेट की बैठक में कुल २१ निर्णय लिए गए हैं।
_____________
(Udaipur Kiran) यादव