Haryana

हिसार : गुरुग्राम अस्पताल में शिफ्ट होने का प्रयास कर रहे देवेन्द्र बुड़िया को झटका

दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार देवेन्द्र बुडिया

अदालत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देने वाली याचिका ठुकराई

हिसार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए देवेन्द्र बुडिया

अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने उन्हें मेदांता में शिफ्ट किए जाने वाले

याचिका खारिज कर दी है।

बुड़िया के न्यायिक हिरासत के आदेशों के बाद बुड़िया की ओर से स्वास्थ्य कारणों

से मेदांता में स्थानांतरण व इलाज के लिए लगाई याचिका अदालत ने मंगलवार को खारिज कर

दी। मामले के अनुसार जैसे ही हिसार क्राइम पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को जोधपुर में

उनके फ्लैट से दबोचा और हिसार लेकर आए तो बुड़िया ने कहा कि उनकी तबीयत खराब हो गई

है। इसके बाद पुलिस द्वारा उनकी यहां के निजी अस्पताल में जांच करवाई गई। सूत्रों के

अनुसार निजी अस्पताल में करवाए गए एमआरआई, सीटी स्कैन व अन्य स्वास्थ्य रिपोर्टेंनॉर्मल

आई हैं। इसके बाद बुड़िया के वकील द्वारा कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि उन्हें मेदांता

में शिफ्ट किया जाए। अदालत ने यहां की मेडिकल रिपोर्टों का अवलोकन करने के बाद बुड़िया

की याचिका खारिज कर दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top