Haryana

हिसार : रेप व धमकी देने का आरोपी देवेन्द्र बुड़िया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

रेप का आरोपी देवेन्द्र बुड़िया।

दो दिन में दो बार बिगड़ चुकी देवेन्द्र बुड़िया की तबीयत

हिसार, 30 जून (Udaipur Kiran) । अदालत ने आदमपुर क्षेत्र की युवती से रेप के आरोपी

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया को 14 दिन की न्यायिक

हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया,

जिस पर मामले की सुनवाई हुई।

अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए देवेन्द्र बुड़िया को 14 दिन की ​न्यायिक

हिरासत में भेज दिया। जैसे ही अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए और पुलिस

उन्हें लेकर अदालत से बाहर आ रही थी तो उसी समय देवेन्द्र बुड़िया की तबीयत बिगड़ गई।

देवेन्द्र बुड़िया की पेशी के दौरान अदालत में खूब भीड़ देेखी गई। अदालत से

जेल ले जाते समय दो पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ पकड़ रखे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में

लोग कोर्ट के बाहर मौजूद रहे, जो बुड़िया को पुलिस की गाड़ी तक जाते वक्त तक देखते रहे।

देवेंद्र बुड़िया पर इस वर्ष 24 जनवरी को आदमपुर थाना में 20 वर्षीय युवती ने

रेप केस दर्ज करवाया था। स्टेट क्राइम ब्रांच टीम ने उसे रविवार को राजस्थान से गिरफ्तार

किया था। इससे पहले रविवार शाम को हिसार पहुंचते वक्त भी देवेन्द्र बुड़िया की रास्ते

में तबीयत खराब हो गई थी, जिस पर देर रात जिले के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया

गया।

आदमपुर थाना में केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए देवेन्द्र

बुड़िया ने खूब प्रयास किए। देवेन्द्र बुड़िया ने सैशन कोर्ट, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट

तक अग्रिम जमानत याचिकाएं लगाई लेकिन राहत ​नहीं मिली। जमानत याचिकाएं रद होने के बाद

माना जा रहा था कि कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top