Uttar Pradesh

विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, ऑनलाइन भेजने होंगे प्रस्ताव

विधायक निधि की दूसरी किस्त जारी, जिले को मिले 20 करोड़ रुपये

देवरिया, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शासन ने विधायक निधि की दूसरी किस्त जारी कर दी है। जनपद के सातों विधायकों और एक एमएलसी को 2.5-2.5 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। कुल मिलाकर 20 करोड़ रुपये की राशि जिले में विकास कार्यों के लिए जारी की गई है।

डीआरडीए के परियोजना निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में कराए जाने वाले कार्यों के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया गया है। शासन ने अब पूरी प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित कर दिया है ताकि पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित की जा सके।

गौरतलब है कि प्रत्येक विधायक और एमएलसी को हर वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ रुपये की निधि दो किस्तों में मिलती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली किस्त मई माह में जारी की गई थी, जबकि दूसरी किस्त अब अवमुक्त हुई है। इस निधि का उपयोग विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, सड़क निर्माण, स्वच्छता, शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, विद्यालय भवन निर्माण जैसे सार्वजनिक हित के कार्यों में किया जाएगा।

ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सिंह ने 22 सितंबर को जिले के सीडीओ को पत्र भेजकर निधि जारी होने की सूचना दी थी।

जिन जनप्रतिनिधियों को यह धनराशि आवंटित की गई है, उनमें पथरदेवा से विधायक व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, देवरिया सदर से विधायक डाॅ. शलभ मणि त्रिपाठी, रुद्रपुर से विधायक व पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद, सलेमपुर से विधायक व राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, रामपुर कारखाना से विधायक सुरेंद्र चौरसिया,बरहज से विधायक दीपक मिश्र शाका, भाटपाररानी से विधायक सभाकुंवर कुशवाहा,और देवरिया स्थानीय प्राधिकारी से एमएलसी डा. रतन पाल सिंह शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top