

सोनीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन और वार्ड 3 के पार्षद सुरेंद्र मदान के साथ वार्ड
में लगभग 3 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का सोमवार
को नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और जन प्रतिनिधियों
का स्वागत किया गया। विधायक
निखिल मदान ने बताया कि सेक्टर 14 में बरसाती पानी की निकासी के लिए 1 करोड़ 12 लाख
रुपए की लागत से स्टॉर्म वाटर लाइन डाली जाएगी। तिकोना पार्क, हुड्डा पार्क और आसपास
की पुरानी अवरुद्ध गलियों में नई लाइन बिछाई जाएगी। हेम नगर और खन्ना कॉलोनी में हाल
ही में डाली गई सीवरेज लाइन वाली गलियों को 1 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़कों
में बदला जाएगा।
मेयर
राजीव जैन ने कहा कि लगभग 53 लाख रुपए से हाउसिंग बोर्ड और गांधी चौक की सड़कों को
सीसी से पक्का किया जाएगा। वहीं, आदर्श नगर की पांच मुख्य गलियों और शाखा गलियों को
50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित किया जाएगा।
विधायक
और मेयर ने नगर निगम कार्यालय में नई एजेंसी द्वारा सफाई कार्य शुरू करने का भी शुभारंभ
किया। पूर्व एजेंसी का ठेका समाप्त होने से कुछ दिन सफाई प्रभावित रही थी, परंतु अब
नई एजेंसी के साथ वार्ड 1 से 14 तक नियमित सफाई की जाएगी। दोनों जनप्रतिनिधियों ने
झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर
पर सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, सुरेंद्र नैयर, अमन
डूडेजा, संजीव वलेचा, संदीप, कपिल, जीत मदान, संदीप गहलावत, रमेश कौशिक, राजेश प्रभाकर,
सागर चोपड़ा, सुधीर नागपाल, मुकेश बत्रा, रिंकू मल्होत्रा, मनोज गोयल, पवन तनेजा, शैलेन्द्र
तोमर और विक्की सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
