Jammu & Kashmir

करन नगर वार्ड 9 में 10 लाख की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ

करन नगर वार्ड 9 में 10 लाख की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ

जम्मू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 9, करन नगर में मंगलवार को मुख्य द्वार के साथ-साथ गलियों और नालियों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया। यह परियोजना लगभग 10 लाख रुपये की लागत से पूरी की जा रही है, जिसका उद्देश्य स्थानीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और नागरिक सुविधाओं में सुधार लाना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नालियों और गलियों की स्थिति लंबे समय से खराब थी, जिससे सफाई और आवाजाही दोनों प्रभावित हो रही थीं। नए विकास कार्यों से न केवल स्वच्छता में सुधार होगा बल्कि आवागमन भी सुगम होगा।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, पूर्व पार्षद और विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए जिन्होंने समय पर विकास कार्य शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इससे इलाके की पुरानी समस्याओं का समाधान होगा। निवासियों ने यह भी मांग रखी कि भविष्य में अन्य लंबित परियोजनाओं को भी जल्द पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top