Haryana

झज्जर :स्थानीय निकायों में विकास कार्यों के जल्द लगेंगे टेंडर : विपुल गोयल

एचएल सिटी में खिलाड़ियों व अन्य लोगों को संबोधित करते मंत्री विपुल गोयल।

झज्जर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के सभी शहरी स्थानीय निकायों मैं सफाई कार्य और विकास कार्यों के लिए टेंडर आगामी दो माह के भीतर लगा दिए जाएंगे और शहरों में सभी आवश्यक काम शुरू हो जाएंगे। यह जानकारी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को बहादुरगढ़ में दी। वह राज्य तैराकी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मंत्री गोयल ने आयोजकों की मांग पर तैराकों की सुविधा के लिए टच पैड खरीदने के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। गौरतलब है कि बहादुरगढ़ स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल में 42वीं सब जूनियर, 52वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। अगले महीने में राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल पर होने जा रही हैं। प्रतियोगिता समारोह में पहुंचने पर महेंद्र पहलवान ने कैबिनेट मंत्री का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने अपराधियों को सीधी चेतावनी दी है कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दें या फिर प्रदेश को छोड़ दें। प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी निकायों में अगले दो महीने के अंदर सफाई के टेंडर लगा दिए जाएंगे और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने पटवारियों की वायरल लिस्ट पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नियमानुसार प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। हमारी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। इस अवसर पर जिला के अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास, बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार, हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंह सिंगारी, सदस्य सुरेश जून और प्रवीण धनखड़, कोच साईं जाधव सहित प्रदेश भर से पहुंचे कोच और तैराक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top