Madhya Pradesh

ग्वालियर का विकास और जनसेवा ही हमारा संकल्पः ऊर्जा मंत्री तोमर

सरकारी कार्यालय में जनसुनवाई
विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

– ऊर्जा मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान 746 लाभार्थियों को प्रदान किए पेंशन, राशन व आयुष्मान कार्ड के प्रमाण पत्र

ग्वालियर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्याओं का निदान निर्धारित समय सीमा में करने की बात कही। मंत्री तोमर ने जनसुनवाई में आईं जरुरतमंद महिलाओं को तत्काल राशन दिलाने के निर्देश के साथ ही वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन तथा मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने 157 लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण पत्र, 291 महिलाओं को कामकाजी महिला कार्ड, 239 लाभार्थियों को राशन पात्रता पर्ची तथा 59 जरुरतमंदों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड सहित कुल 746 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए हर जिला, तहसील स्तर पर माकूल बंदोबस्त किए हैं। इस दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है। जन सेवा ही हमारा संकल्प है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास के सपने दिखाना या सिर्फ बातें करना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करना है। उन्होंने दोहराया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारा लक्ष्य है। विकास का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। आने वाले समय में ग्वालियरवासियों को बडे मैट्रों शहरों की तरह सुविधायें मिलें इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक नागरिक को अच्छी आवागमन सुविधा, विद्युत, शुद्ध पेयजल, सीवर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था मुहैया कराना ही शासन की प्राथमिकता है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर की तस्वीर बदल रही है। सिविल अस्पताल हजीरा, बिरला नगर प्रसूति गृह, नवीन एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, संदीपनी विद्यालय, ग्वालियर का विकसित होता रेल्वे स्टेशन, आईएसबीटी सहित अन्य विकास कार्य इसका प्रमाण हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि हमें विकास और विश्वास के नाम पर राजनीति करना नहीं आता। हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि जेसी मिल के श्रमिकों को उनका हक दिलाने के लिए प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जल्दी ही उन्हें उनका हक मिलने वाला है। मंत्री तोमर ने आव्हान किया कि आइए हम सब मिलकर आज यह संकल्प लें स्वच्छता को अपनाएंगे और एक नया स्वस्थ, हरा-भरा, नशा मुक्त समाज बनाएंगे। साथ ही इस बार की दीपावली स्वच्छता के साथ मनायें।

वार्ड-02 में 1.90 करोड से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत शनिवार को वार्ड-02 में घर-घर जाकर आमजन की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुसार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से मिले इसलिए यह यात्रा प्रत्येक वार्डों में निकाली जा रही है। इसके साथ ही वार्ड-02 में 1 करोड 90 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का पूजन एवं लोकार्पण किया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 2 झाडू वाला मोहल्ला में 25 लाख की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि आमजन को बेहतर इलाज उनके घर के नजदीक ही मिले इसी मंशानुसार सरकार द्वारा वार्डों में संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। छोटी छोटी बीमारी के लिए आपको प्राइवेट डॉक्टर या अन्य अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पडेगी, संजीवनी क्लीनिक का लाभ क्षेत्र की बडी आवादी को मिलेगा। क्लीनिक में आने वाले मरीजों को दवाईयों के साथ ही उनकी जांचे भी ‍निशुल्क की जाएंगी।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने आपका सेवक आपके द्वार पदयात्रा का शुभारंभ झाडू वाला मोहल्ला से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत प्रत्येक गली, मोहल्ले तथा घर-घर जाकर आमजन से मिलूंगा एवं उनकी समस्या सुनकर उन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूंगा। पदयात्रा के दौरान झाडू वाले मोहल्ला एवं शिवनगर घोसीपुरा में आमजन द्वारा सीवर की अत्यधिक समस्या बताई, जिसके लिए मंत्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सीवर लाइन की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नाली की काफी समय से सफाई नहीं होने पर नाली की प्रोपर सफाई कराने के निर्देश भी दिए। इसके बाद घोसीपुरा स्टेशन, चांद मस्जिद, हर्ष मेडिकल होते हुए, कच्ची सराय, सत्यनारायण टेकरी, बरूआ महाराज के आश्रम के सामने वाली गली, चुरैल वाली कुईया के पास एवं के्रश्र कॉलोनी पर पदयात्रा पहुंची। इस दौरान तोमर ने प्रत्येक घर में जाकर आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top