
जोधपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में इंडियन रेड क्रॉस यूनिट तथा मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा वार्षिक कैलेंडर के अंतर्गत दो विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रथम कार्यक्रम के रूप में इंडियन रेड क्रॉस यूनिट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय पुस्तकालय के सामने स्थित लॉन में किया गया। कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने अर्जुन के पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के समन्वयक एवं मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक डॉ. राकेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। सह-समन्वयक डॉ. मनोज अदलखा, द्रव्यगुण विभाग के डॉ. राजेंद्र पूर्वीया एवं डॉ. नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने भी पौधारोपण में सहभागिता निभाई। दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रंगायन कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत किया गया, जिसमें कुल नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा वर्ग में प्रभावी संप्रेषण कौशल का विकास आज के समय की महती आवश्यकता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को सशक्त करते हैं।
इस अवसर पर पीजीआईए के प्राचार्य प्रो. चंदन सिंह, मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक डॉ. राकेश कुमार शर्मा, होम्योपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौरव नागर, सीएचआरडी होम्योपैथी कॉलेज के समन्वयक डॉ. राजीव खन्ना एवं डॉ. नरेन पटवा सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. वृषाली बराब्दे एवं डॉ. नरेन पटवा शामिल रहे।
प्रतियोगिता में बीएचएमएस की अमिता ने प्रथम स्थान, बीएचएमएस के दिलीप ने द्वितीय स्थान तथा बीएएमएस के रोहित चौहान एवं बीएचएमएस की पूजा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
