HimachalPradesh

हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे विकास चर्चा प्रभारी

विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे प्रस्तुत: सुरेश कुमार

हमीरपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा आम लोगों से संबंधित समस्याओं के बारे में महत्वपूर्ण फीडबैक एवं विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए सरकार ने जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विकास चर्चा प्रभारी नियुक्त किए हैं।

सुरेश कुमार ने बताया कि अजय शर्मा को नादौन विधानसभा क्षेत्र, विक्रम शर्मा को बड़सर, सुमन भारती को सुजानपुर, राजेश आनंद को भोरंज और सुनील कुमार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास चर्चा प्रभारी बनाया गया है। ये प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे तथा उनकी समस्याओं एवं सुझावों को एकत्रित करके एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। वे अपनी-अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

सुरेश कुमार ने बताया कि विकास चर्चा प्रभारियों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि प्रदेश सरकार के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाया जा सके और कार्यकर्ताओं की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास चर्चा प्रभारी प्रदेश सरकार और आम कार्यकर्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेंगे। सुरेश कुमार ने बताया कि विकास चर्चा प्रभारियों को तुरंत प्रभाव से कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top