
-लंदन में यूपी डायस्पोरा ने “विकसित उत्तर प्रदेश @2047” पहल का किया स्वागत
लंदन/लखनऊ, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । लंदन के द कर्व स्लो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रवासी समुदाय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “विकसित यूपी 2047” पहल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत @2047” अभियान का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के दौरान विकसित यूपी 2047 का लोगो भी लांच किया गया।
–प्रस्तुत किया रोडमैप
उत्तर प्रदेश के स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य में हो रहे परिवर्तनात्मक बदलावों और 2047 तक के विकास के रोडमैप पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रवासी समुदाय अपने सुझाव और अनुभव साझा करने के लिए उत्साहित है, ताकि विकसित भारत और उत्तर प्रदेश के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
–यूपी डायस्पोरा का सक्रिय योगदान और वैश्विक विस्तार
यूपीडीएफ यूके के चेयरमैन डॉ. अजय सिंह ने बताया कि उपस्थित लोगों ने अन्य शहरों जैसे केम्ब्रिज और स्विडन में कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की, ताकि अधिकतम सुझाव 5 अक्टूबर तक प्राप्त किए जा सकें। UPDF ग्लोबल अध्यक्ष पंकज जायसवाल के अनुसार दुबई, नीदरलैंड्स, अमेरिका और अन्य देशों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि वैश्विक यूपी डायस्पोरा को अभियान से जोड़ा जा सके।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अजय सिंह, आशिष शर्मा और मधुरेश मिश्रा ने किया। विशिष्ट अतिथियों में वीरेंद्र शर्मा (पूर्व सांसद, यूके), सियोभान डाउटी (मेयर, स्लो), अभिरामाचार्य जी महाराज, अनुराधा पांडे (भारतीय उच्चायोग), सूर्या दीदी, ब्रह्मर्षि आश्रम, नील राणा (उप-महापौर), तुषार कुमार, पार्षद ध्रुव तोमर, पवीन रानी, चंद्र मुवल्ला, पूजा बेदी, तथा यूपी डायस्पोरा के सदस्य रितेश जायसवाल, मनोज मिश्रा, संतोष पांडे, राजेश विश्वकर्मा, राजीव अग्रवाल और ज्ञान शर्मा शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
