HimachalPradesh

विभाजन की विभीषिका से सबक लेते हुए विकसित करें सहअस्तित्व का दृष्टिकोण: डा: प्रीति

राजकीय कालेज लडभड़ोल में छात्र व शिक्षक वर्ग।

मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में राजनीति विभाग द्वारा भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस तथा आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा. प्रीति के वक्तव्य से हुई। उन्होंने अपने वक्तव्य में विभाजन की, त्रासदी पर प्रकाश डालते हुए, विद्यार्थियों को आजादी के महत्व से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा हमें विभाजन की विभीषिका से सबक लेते हुए परस्पर समन्वय, सहयोग, एकता तथा शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के दृष्टिकोण का विकास करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. मुनीष ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने विभाजन की त्रासदी को झेला है तथा कठिनता से आजादी को प्राप्त किया है। अतः हमें आजादी के मोल को समझते हुए इसे तथा भारत की बहुलवादी संस्कृति को सहेजने व श्रेष्ठ नागरिक के रूप में स्वयं को विकसित करने हेतु प्रयास करने चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रो अनीता व संचिता ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। इस मौके पर समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज की।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top